BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 29 जून, 2004 को 17:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हॉकी में भारत की करारी हार
भारतीय हॉकी खिलाड़ी
भारतीय खिलाड़ी पूरे खेल में टिक नहीं सके
पाकिस्तान ने एम्सटर्डम में हो रही चार देशों की हॉकी प्रतियोगिता में भारत को बुरी तरह हरा दिया है.

भारत की इस प्रतियोगिता में यह लगातार दूसरी हार थी.

पाकिस्तान ने छह गोल दागे और भारतीय टीम सिर्फ़ एक गोल ही कर सकी.

भारत रविवार को अपना पहला मैच भी हॉलैंड से दो गोल से हार गया था. हॉलैंड ने दो गोल किए थे और भारत एक भी गोल नहीं कर पाया था.

दूसरा मैच भी हारने के साथ ही फ़ाइनल में खेलने की भारत की उम्मीदों पर पानी फिर गया.

इस प्रतियोगिता में दो अन्य टीमें हैं जर्मनी और हॉलैंड.

मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच एक तरह से एकतरफ़ा बन गया और पाकिस्तान ने खेल के दोनों हाफ़ में तीन-तीन गोल किए.

पाकिस्तान की तरफ़ से शकील अब्बासी ने सातवें मिनट में, सुहेल अब्बास ने 28वें और 43वें मिनट में, शब्बीर हुसैन ने 33वें मिनट में, काशिफ़ जावेद ने 55वें मिनट में और नदीम ख़ान ने 64वें मिनट में भारत के खिलाड़ियों को छकाते हुए गोल किए.

सुस्त खेल

भारत की तरफ़ से एकमात्र गोल दीपक ठाकुर ने मध्यांतर से तीन मिनट पहले किया.

इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बहुत सधा हुआ खेल दिखाया, वहीं भारत के खिलाड़ी सुस्त नज़र आए.

कभी-कभी तो वे गेंद को अपने क़ब्ज़े में करने के लिए संघर्ष करने नज़र आए और पूरे मैच के दौरान उनकी तरफ़ से ऐसे बहुत कम मौक़े नज़र आए जब उन्होंने संगठित प्रयास किए हों.

दीपक ठाकुर का गोल भी बिल्ली के भाग से छींका टूटने जैसा लगा. पूरे मैच के दौरान भारत के खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंद्वी गोल पोस्ट को मुश्किल से ही कोई ख़तरा पैदा कर पाए.

धनराज पिल्लै सहित भारत के ज़्यादातर फॉरवर्ड पाकिस्तानी खिलाड़ियों की रफ़्तार से रफ़्तार नहीं मिला सके.

दूसरी तरफ़ पाकिस्तानी खिलाड़ी बहुत ध्यान से खेले और उन्होंने भारतीय रक्षकों को कई बार परेशानी में डाला.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>