पैरालिंपिक्स ओलंपिक से कितना अलग?

व्हीलचेअर दौड़

इमेज स्रोत, Getty

लातिन अमरीकी देश ब्राज़ील के समुद्र तटीय शहर रियो डी जनीरो में एक बार फिर हज़ारों खिलाड़ी जमा हो रहे हैं.

सात सितंबर को शुरू हो रहा है खेलों का यह महाआयोजन. पर यह ओलंपिक खेल नहीं है. यह है पैरालिंपिक्स.

पैरालिंपिक्स और ओलंपिक एक ही खेल नहीं हैं. पैरालिंपिक्स विकलांगों का खेल तो है, पर दोनों आयोजनों के बीच यह अकेला अंतर नहीं. दोनों आयोजन एक दूसरे से कई मामलों में अलग हैं.

पहली बार पैरालिंपिक्स खेलों का आयोजन 1948 में हुआ था.

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, पहली बार पैरालिंपिक्स खेलों का आयोजन 1948 में हुआ था.

पैरालिंपिक्स की शुरुआत 1948 में हुई, पर इसे उस समय स्टोक मैंडविल गेम्स कहा जाता था.

इसे पहली बार 1960 में पैरालिंपिक्स कहा गया और यानी पैरेलेल टू ओलंपिक या ओलंपिक के समानांतर रखा जाएगा.

पैरालिंपिक्स का झंडा, चिह्न और मेडल ओलंपिक खेलों से बिल्कुल अलग है.

पैरालिंपिक्स खेलों का झंडा और प्रतीक

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, पैरालिंपिक्स खेलों का झंडा और प्रतीक

दोनों के चिह्न तो इतने अलग हैं कि तैराक जोसेफ़ क्रेग को सिर्फ़ इसलिए भाग लेने से रोक दिया गया था क्योंकि उन्होंने अपनी छाती पर ओलंपिक खेलों के चिह्न का टैटू बनवा लिया था.

आयोजकों ने कहा कि यह शरीर का विज्ञापन है और उन्हें रेस में भाग नहीं लेने दिया.

पैरालिंपिक्स के मेडल के अंदर छोटी-छोटी गेंदें होती हैं ताकि दृष्टिहीन खिलाड़ी आवाज़ से उसे समझ सकें.

पैरालिंपिक्स का मेडल अलग होता है

इमेज स्रोत, Getty

गोलबॉल और बॉस्सिया दो ऐसे खेल हैं, जो सिर्फ़ पैरालिंपिक्स में शामिल किए जाते हैं, ओलंपिक खेलों में नहीं. गोलबॉल दृष्टिहीन खेलते हैं और बॉस्सिया शारिरिक रुप से अक्षम खिलाड़ी खेलते हैं.

आयोजकों ने 1976 में दूसरे खेलों को भी इसमें शामिल कर लिया. इसमें व्हीलचेअर दौड़ के अलावा मूक-बधिर और दृष्टिहीनों के लिए कुछ खेलों को भी शामिल किया गया.

त्रिशा ज़ोर्न ने पैरालिंपिक्स में 41 स्वर्ण समेत 55 पदक जीते

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, त्रिशा ज़ोर्न ने पैरालिंपिक्स में 41 स्वर्ण समेत 55 पदक जीते

पैरालिंपिक्स की सबसे कामयाब खिलाड़ी त्रिशा ज़ोर्न हैं. उन्होंने कुल 55 मेडल जीते, जिनमें 41 स्वर्ण पदक शामिल हैं.

इस साल पहली बार एक स्वतंत्र पैरालिंपिक्स एथलेटिक्स टीम हिस्सा ले रही है जिसमें सीरिया के इब्राहीम अल-हुसैन और अमरीका में रह रहे ईरानी खिलाड़ी शहराद नसजपौर भी शामिल हैं.

इस बार के पैरालिंपिक्स के सामने कई तरह की चुनौतियां हैं. इसके पास पैसे की कमी है.

इसके अलावा डोपिंग टेस्ट में फंसे होने की वजह से रूसी एथलीटों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिससे खेल का आकर्षण कम हो सकता है.

लेकिन फिर भी लोगों को उम्मीद है कि इस बार भी कई विश्व रिकॉर्ड बनेंगे. 2008 में 279 और 2012 में 251 नए विश्व रिकॉर्ड बने थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)