ओलंपिक में पदक जीतने का 'मोदी मंत्र'

इमेज स्रोत, AFP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक टास्क फोर्स बनाने का एलान किया है जो अगले तीन ओलंपिक खेलों के लिए कार्य योजना तैयार करेगी.

शुक्रवार को नई दिल्ली में मंत्रिपरिषद की बैठक के दौरान मोदी ने ये घोषणा की.

इस टास्क फोर्स में देसी और विदेशी विशेषज्ञ शामिल होंगे जो खेल सुविधाओं, प्रशिक्षण, चयन प्रक्रिया और इससे जुड़े अन्य मुद्दों पर रणनीति तैयार करेंगे.

हाल में संपन्न रियो ओलंपिक में भारत ने लगभग 120 खिलाड़ियों का दल भेजा था, लेकिन भारत के हिस्से सिर्फ दो पदक आए.

महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कांस्य जबकि बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने रजत पदक जीता.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2020, 2024 और 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए बेहतर रणनीति तैयार करने वाली इस टास्क फोर्स का गठन अगले कुछ दिनों में हो जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)