खेल पर और फोकस करूंगी: साक्षी मलिक

इमेज स्रोत, Getty

    • Author, वात्सल्य राय
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

पहलवान साक्षी मलिक का नाम अब सबकी ज़बान पर है. रियो ओलंपिक मे कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी को खेल रत्न से सम्मानित किया जा रहा है.

साक्षी कहती हैं ''यह जो सब कुछ हो रहा है वो गर्व करने की बात है. मुझे इतना बड़ा सम्मान मिल रहा है.''

उनका कहना था, ''पिछले दस दिनों में सब कुछ बदल चुका है. बहुत स्पेशल फील हो रहा है. हर जगह से प्यार मिल रहा है. हर जगह विशेष महसूस कराया जा रहा है.''

इमेज स्रोत, Getty

साक्षी के दीवाने सिर्फ आम लोग ही नहीं है. बड़े-बड़े खिलाड़ी भी उनके दीवाने हो गए हैं.

बीते कुछ दिनों में साक्षी की मुलाकात मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों से भी हुई.

साक्षी कहती हैं ''सचिन और सहवाग ने उन्हें आगे और बेहतर खेलने के लिए मोटीवेट किया है और सलाह दी है कि अपने खेल पर और फोकस करें.''

मेडल लाने के बाद साक्षी हरियाणा में ''बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ'' की ब्रांड एंबेसडर भी बनाई गईं हैं.

साक्षी कहती हैं ''हरियाणा के मुख्यमंत्री ने उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है.''

वह आगे कहती हैं कि ''मैं बेटियों के माता-पिता और लड़कियों से कहना चाहती हूं कि लड़कियां लड़कों से कम नहीं है. खासकर लड़कियां अगर कुछ करना चाहती हैं तो वो अपने माता पिता से कहें. ये उनका हक़ है.''

''जितना लड़को को हक मिलता है उतना लड़कियों को भी मिलना चाहिए.''

साक्षी अपनी कामयाबी को श्रेय अपने माता-पिता, कोच और रेसलिंग फेडरेशन को देती हैं.

वो कहती हैं ''मेरी मेहनत रंग नहीं लाती अगर ये साथ नहीं देते. सभी ने मेरा साथ दिया तभी मैं देश के लिए मेडल ला पाई हूं.''

(बीबीसी संवाददाता वात्सल्य राय से बातचीत पर आधारित)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)