साक्षी का दिल्ली में ज़ोरदार स्वागत

इमेज स्रोत, Getty

रियो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक का बुधवार को देश लौटने पर शानदार स्वागत हुआ. दिल्ली एयरपोर्ट पर उनकी उपलब्धि पर बधाई देने वालों की भीड़ रही.

इमेज स्रोत, Getty

खबरों के अनुसार उनकी अगुवाई के लिए हरियाणा सरकार के पांच मंत्री एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.

हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने कहा, "रियो ओलंपिक में पहला मेडल लाने वाली हरियाणा की बेटी है. हमें और देश को साक्षी पर गर्व है."

इस अवसर पर मीडिया से साक्षी मलिक ने कहा, "मेरा ये सबसे बड़ा सपना था कि मैं ओलंपिक जाऊं और देश के लिए मेडल लाऊं, 12 सालों से में इसके लिए मेहनत कर रही थी तो आज पूरी हुई. "

इमेज स्रोत, Reuters

साक्षी ने कहा, " मेडल लेने का सपना देखना. मैं देश के लिए सर्वश्रेष्ठ करना चाहती थी. "

इमेज स्रोत, Getty

उन्होंने कहा, "ओलंपिक के बाद ज़िंदगी बदल गई है. मैं ख़ुश हूं कि मैं अपने देश और परिवार को गर्वित महसूस कराने में सक्षम हुई."

उन्होंने कहा, "ये जानकार में बेहद खुश हूं कि मुझे खेल रत्न मिल रहा है."

इमेज स्रोत, Reuters

मीडिया के आगे के प्लान पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "अब तो बस कुछ दिन रिलेक्स करूंगी, क्योंकि इतने बड़े कॉम्पटिशन के बाद सबको थोड़ा रिलेक्स चाहिए होता है. इसके बाद वहीं जो हमारी ट्रेनिंग होती है."

जब उनसे पूछा गया कि आज के लिए क्या सोचा तो उन्होंने बताया "सब प्लान घर वालों ने बनाया हुआ है. "

उनका कहना था, "सुबह तो घर का खाना मुझे नहीं लगता मिलने वाला है. अभी तो पता नहीं कब नसीब होगा."

उन्होंने बताया, "मुकाबला जीतने के बाद जो मन किया वो खाया."

इमेज स्रोत, Reuters

देश के युवाओं को क्या कहना चाहेंगी पर साक्षी ने कहा, " बहुत -बहुत थैंक्यू आपने मुझे सपोर्ट किया और आगे भी ऐसे ही सपोर्ट करते रहियेगा."

दिल्ली में ही नहीं बल्कि हरियाणा और रोहतक में उनके गांव मोखरा खास में उनके शानदार सम्मान समारोह करने की तैयारी पूरी कर ली गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)