रियो में मिला कांसा, अब मिलेंगे करोड़ों

इमेज स्रोत, Getty

रियो ओलंपिक में भारत को पदक दिलाने वाली हरियाणा की साक्षी मलिक करोड़ों रुपए के इनाम की हक़दार होंगी.

साक्षी ने खेलों के 12वें दिन गुरुवार की सुबह 58 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता और भारत की झोली में पहला पदक डाला.

साक्षी ओलंपिक इतिहास में पदक जीतने वाली चौथी भारतीय महिला हैं. उनसे पहले भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी (सिडनी में, 2000), बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और मुक्केबाज़ एमसी मेरी कॉम (लंदन में, 2012) ने दुनिया के इस सबसे बड़े खेल महोत्सव में पदक जीते थे.

हरियाणा की इस 23 वर्षीय पहलवान को भले ही रियो में पदक के साथ कोई इनामी राशि न मिली हो, लेकिन देश में उन पर करोड़ों रुपए बरसने वाले हैं.

इमेज स्रोत, Getty

हरियाणा सरकार अपनी घोषणा के मुताबिक साक्षी को ढ़ाई करोड़ रुपए देगी.

हरियाणा सरकार ने वादा किया था कि ओलंपिक में सोना जीतने वाले को अब 6 करोड़ रुपए मिलेंगे, जबकि रजत जीतने पर 4 करोड़ और कांस्य पदक जीतने पर 2.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.

इसके अलावा राज्य सरकार ने विजेताओं को ज़मीन देने का भी वादा किया है.

साक्षी मलिका रेलवे में नौकरी करती हैं और वहाँ से भी उन्हें नकद इनाम मिलेगा. रेलवे ने ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता को एक करोड़ रुपए, रजत पदक विजेता को 75 लाख और कांस्य पदक विजेता को 50 लाख रुपए देने का ऐलान किया था.

इमेज स्रोत, Getty

यही नहीं, भारतीय ओलंपिक संघ ने भी रियो के पदक विजेताओं के लिए नकद इनाम की घोषणा की है.

इस महीने की शुरुआत में आईओए की बैठक में घोषणा की गई कि पहली बार संघ विजेताओं को नकद पुरस्कार देगा. स्वर्ण पदक विजेता को 50 लाख रुपए, रजत के लिए 30 लाख रुपए और कांस्य पदक के लिए 20 लाख रुपए दिए जाएंगे.

और हाँ, फ़िल्म सुल्तान में पहलवान की भूमिका निभा चुके सलमान ख़ान ने भी कहा है कि वे हर ओलंपिक खिलाड़ी को 1 लाख 1 हज़ार रुपये का चेक देंगे. तो साक्षी को ये रकम भी मिलेगी ही.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)