ओलंपिक टिकटों को ब्लैक में बेचने पर गिरफ़्तारी

पैट्रिक हिकी

इमेज स्रोत, AFP

रियो ओलंपिक टिकट की अवैध बिक्री की जांच कर रही पुलिस ने यूरोपियन ओलंपिक कमेटी के प्रमुख पैट्रिक हिकी को गिरफ़्तार किया है.

पुलिस को संदेह है कि 71 साल के पैट्रिक हिकी ओलंपिक की टिकटों को उनकी क़ीमत से अधिक मूल्य पर बेचने के मामले से जुड़े हो सकते हैं.

आयरलैंड के नागरिक हिकी इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के एक्ज़ीक्यूटिव बोर्ड के सदस्य और ओलंपिक काउंसिल ऑफ आयरलैंड के प्रमुख भी हैं.

इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने कहा है कि वो पुलिस जांच में सहयोग करेगी.

पुलिस के मुताबिक़ पैट्रिक हिकी को सावधानी के तौर पर अस्पताल ले जाया गया है और वो शायद रात के वक़्त वहीं रहेंगे.

ओलंपिक काउंसिल ऑफ आयरलैंड का कहना है कि गिरफ़्तारी के बाद उन्होंने अस्थाई तौर पर अपना पद छोड़ दिया है.

ओलंपिक टिकट

इमेज स्रोत, AFP

ब्राज़ील की पुलिस के मुताबिक़ बुधवार सुबह जिस वक़्त अधिकारी हिकी के होटल के कमरे में गए तो उन्होंने पाया कि उनकी पत्नी वहां मौजूद थीं जिनके पास हिकी के पहचान पत्र थे.

हिकी की पत्नी ने बताया कि वो सप्ताह के आख़िर में रियो से आयरलैंड चले गए हैं.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद उन्होंने होटल की मदद से तलाशी शुरु की और हिकी दूसरे कमरे में मिल गए.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में ओलंपिक के शुरुआती समारोह के दिन आयरलैंड के केविन जेम्स मैलोन की गिरफ़्तारी हुई थी. हिकी को भी इसी मामले में गिरफ़्तार किया गया है.

डिटेक्टिव रिकार्डो बारबोसा ने बीबीसी को बताया कि मैलोने के पास से 700 से ज़्यादा टिकट मिले थे.

पुलिस का अनुमान है कि इससे क़रीब 31 लाख डॉलर का लाभ हो सकता था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)