सिंधु, साक्षी, दीपा और जीतू होंगे 'खेल रत्न'

साल 2016 के लिए भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है.
इसके अलावा, 15 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड भी दिए जाएंगे
बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, पहलवान साक्षी मलिक, निशानेबाज़ जीतू राय और जिमनास्ट दीपा कर्मकार को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

इमेज स्रोत, Getty
सिंधु ने रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था, जबकि साक्षी मलिक ने कुश्ती में कांस्य पदक हासिल किया था.
दीपा कर्मकार हालाँकि ओलंपिक में कोई पदक हासिल नहीं कर सकी थी और चौथे स्थान पर रही थी, लेकिन उनके प्रदर्शन की खूब तारीफ़ हुई थी.

इमेज स्रोत, EPA
इसके अलावा, निशानेबाज़ जीतू राय को भी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है.
अर्जुन अवॉर्ड हासिल करने वालों में क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे, एथलीट ललिता बाबर, मुक्केबाज़ शिव थापा, निशानेबाज़ अपूर्वी चंदेला और 11 अन्य खिलाड़ी शामिल हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












