यूएस ओपन: सानिया, पेस, बोपन्ना दूसरे दौर में

इमेज स्रोत, Getty
यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेन्ट में भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस, सानिया मिर्ज़ा और रोहन बोपन्ना अपने अपने जोड़ीदारों के साथ दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं.
मिश्रित युगल में गत चैम्पियन पेस और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने पहले दौर में अमरीका की साचिया विकेरी और फ्रांसिस टियाफ़ो की जोड़ी को 6.3, 6.2 से हराया.

इमेज स्रोत, Reuters
मिश्रित युगल में पहले दौर का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया की अनास्तासिया रोडियोनोवा और कोलंबिया की जुआन सेबेस्टियन काबाल और सातवीं वरीयता प्राप्त अमरीका की कोको वेंडेवेगे और राजीव राम की जोड़ी के बीच होगा.
इस मैच के विजेता से दूसरे दौर में पेस और हिंगीस की जोड़ी भिड़ेगी.
महिला युगल में सातवीं वरीयता प्राप्त सानिया मिर्ज़ा और चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रायकोवा की जोड़ी ने अमरीका के जाडा एम हार्ट और एना शिबाहारा को 6.3, 6.2 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया.

इमेज स्रोत,
वहीं पुरुष युगल में रोहन बोपन्ना और डेनमार्क के फ्रेडरिक नीलसन ने 16वीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक और सर्बिया के नेनाद जिमोंज़िच को 6.3, 6.7, 6.3 से मात दी.
अब उनका सामना अमरीका के ब्रायन बेकर और न्यूजीलैंड के मार्कस डेनियल से होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












