रियो ओलंपिक में पेस-बोपन्ना की जोड़ी

लिएंडर पेस

इमेज स्रोत, Neelam Gupta PR

भारतीय टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) ने रियो ओलंपिक खेलों के लिए टीमों की घोषणा कर दी है.

पुरुषों के डबल्स वर्ग में रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस की जोड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.

इस घोषणा के साथ ही पेस के भारत की ओर से सातवीं बार ओलंपिक में हिस्सा लेने का रास्ता साफ हो गया है.

ब्राज़ील के रियो में 5 अगस्त से ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा.

हालांकि टीम की घोषणा के पहले खिलाड़ियों के बीच विवाद खुलकर सामने आया और बोपन्ना ने साकेत माइनेनी के साथ खेलने की इच्छा ज़ाहिर की थी.

पेस-बोपन्ना

इमेज स्रोत, AFP

लेकिन एआईटीए ने बोपन्ना की मांग खारिज़ करते हुए उम्मीद जताई कि भारत के लिए ये जोड़ी पदक ला सकती है.

एआईटीए प्रमुख अनिल खन्ना ने कहा, "लिएंडर और रोहन ने डेविस कप में 4 बार हिस्सा लिया है. उनका 2-2 का रिकॉर्ड है."

लिएंडर पेस ने इसी महीने की शुरुआत में फ्रेंच ओपन का मिक्स डबल्स खिताब अपने नाम किया था.

खन्ना ने शनिवार को रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली दूसरी टीमों की भी घोषणा की.

सानिया मिर्ज़ा

इमेज स्रोत, Getty

टेनिस मिक्स्ड डबल्स में रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्ज़ा की जोड़ी साथ खेलेगी.

जबकि महिला डबल मुकाबले में सानिया मिर्ज़ा, प्रार्थना थोंबारे के साथ खेलेंगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)