सानिया-बोपन्ना की जोड़ी सेमीफ़ाइनल में हारी

सानिया मिर्ज़ा, रोहन बोपन्ना

इमेज स्रोत, AFP

रियो ओलंपिक में भारत की उम्मीदों को एक और झटका लगा है.

टेनिस के मिक्स्ड डबल्स सेमीफ़ाइनल में सानिया मिर्ज़ा और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी हार गई है.

अमरीका की वीनस विलियम्स और राजीव राम की जोड़ी ने सानिया और बोपन्ना की जोड़ी को 2-6, 6-2, 10-3 से हरा दिया है.

अगर भारत की जोड़ी ये मैच जीत जाती तो फ़ाइनल में पहुंचती और उसका रजत पदक पक्का हो जाता.

हालांकि भारत की पदक की उम्मीदें अभी भी बाक़ी है.

वीनस विलियम्स और राजीव राम

इमेज स्रोत, AP

सानिया और बोपन्ना को अब कांस्य पदक के लिए मैच खेलना होगा.

सेमीफ़ाइनल में भारतीय जोड़ी ने पहला सेट आसानी से जीत लिया लेकिन दूसरे सेट में अमरीकी जोड़ी ने ज़बरदस्त पलटवार करते हुए 6-2 से जीत हासिल की.

सुपर टाइब्रेकर में भारतीय जोड़ी ने एक के बाद एक कई ग़लतियां की और आसान शॉट्स को नेट में कई दफ़ा उलझाया जिसका ख़ामियाज़ा उन्हें भुगतना पड़ा और अमरीकी जोड़ी ने 10-3 से टाइब्रेकर में जीत हासिल कर फ़ाइनल में जगह बनाई.

रफ़ाएल नडाल

इमेज स्रोत, EPA

पुरुष एकल मुक़ाबले में स्पेन के रफ़ाएल नडाल को अर्जेंटीना के युआन मार्टिन डेल पोत्रो ने 5-7 6-4 7-6 (7-5) से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई.

फ़ाइनल में उनका मुक़ाबला ब्रिटेन के एंडी मरे से होगा.

एंडी मरे ने 2012 के लंदन ओलंपिक में भी स्वर्ण पदक जीता था.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)