'गोपीचंद, आप असली जादूगर हो'

गोपी-सिंधु

इमेज स्रोत, Getty

साल 2009 में द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजे गए पुलेला गोपीचंद शायद भारत के ऐसे पहले कोच हैं, जिनके एक नहीं बल्कि दो-दो शिष्य ओलंपिक पोडियम पर चढ़ने में कामयाब हुए हैं.

साल 2001 में ऑल इंग्लैंड चैंपियन गोपीचंद के मार्गदर्शन में खेली साइना नेहवाल ने वर्ष 2012 में लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था, वहीं रियो में पीवी सिंधु ने रजत जीतकर गोपी की कोचिंग का लोहा मनवाया है.

शुक्रवार को बैडमिंटन के फ़ाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन को कड़ी टक्कर देकर करोड़ों भारतीयों का दिल जीतने वाली सिंधु की तो वाहवाही हो ही रही है, सोशल मीडिया पर उनके कोच गोपीचंद की जमकर प्रशंसा हो रही है और ट्विटर पर #GopichandPullela ट्रेंड कर रहा है.

हालाँकि साइना ने कुछ साल पहले गोपीचंद को छोड़कर विमल कुमार को अपना कोच चुना था. लेकिन पीवी सिंधु ने कभी दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी रहे गोपीचंद में ही विश्वास जताया था.

इमेज स्रोत, AP

गोपीचंद ने साल 2001 में दुनिया के चोटी के खिलाड़ी पीटर गेड और चीन के चेन होंग जैसे दिग्गजों को हराकर ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीती थी और प्रकाश पादुकोण के बाद इस चैंपियनशिप को जीतने वाले दूसरे भारतीय बने थे.

गोपीचंद को साल 1999 में अर्जुन अवॉर्ड, 2001 में राजीव गांधी खेल रत्न, 2005 में पद्मश्री, 2009 में द्रोणाचार्य अवॉर्ड और 2014 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया.

खिलाड़ी के रूप में बैडमिंटन को अलविदा कहने के बाद गोपीचंद ने अपनी एकेडमी खोली और साइना, सिंधु, श्रीकांत और पी कश्यप जैसे चैंपियन खिलाड़ी देश को दिए.

एक यूजर पवनी पांडेय ने ट्वीट किया, “गोपीचंद, आप असली जादूगर हो. ये देश इन बेहतरीन रत्नों के लिए आपका शुक्रगुजार रहेगा.”

साइना नेहवाल

इमेज स्रोत, AFP

मनीष छिब्बर ने लिखा, “पी सिंधु और साइना जैसे खिलाड़ी हमें मिले, क्योंकि हमारे पास बेहतरीन कोच गोपीचंद है.”

विजय शेखर ने ट्वीट किया, “गोपीचंद जितने ओलंपिक विजेता हमें किसी ने नहीं दिए. सच्चे द्रोणाचार्य. सच कहूँ, अगर उपलब्धियों और योगदान के आधार पर किसी खिलाड़ी को भारत रत्न दिया जाए तो इसके सही हक़दार गोपीचंद होंगे.”

इमेज स्रोत, AFP

अमिताभ कांत ने ट्वीट किया, “पी सिंधु ने साबित किया कि एक समर्पित कोच और क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर भारतीय खेलों के लिए क्या कर सकता है. सारा श्रेय गोपीचंद को जाता है.”

एक यूजर एस ब्रह्मा ने ट्वीट किया, “गोपी के भारत को तीन रत्न साइना, सिंधु और श्रीकांत.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)