सिंधुः रजत पदक का सफ़र

पीवी सिंधु और कैरोलिना

इमेज स्रोत, Getty

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शुक्रवार को ओलंपिक में रजत पदक जीत कर इतिहास रच दिया.

पीवी सिंधु और कैरोलिना

इमेज स्रोत, Getty

शुक्रवार को हुए फ़ाइनल मैच में हालांकि उन्हें स्पेन की विश्व चैंपियन कैरोलिना मारिन के हाथों हार का सामना करना पड़ा. लेकिन दमदार प्रदर्शन करते हुए एक समय इस मैच का पहला सेट उन्होंने अपने नाम किया था.

कैरोलिना

इमेज स्रोत, Getty

लेकिन कड़े मुक़ाबले वाले इस मैच में उन्हें दूसरे और तीसरे सेटों में स्पेन की खिलाड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

कैरोलिना और सिंधु

इमेज स्रोत, Getty

आज के मैच से पहले सिंधु और कैरोलिना के बीच कुल सात मैच हुए जिनमें चार कैरोलिना और तीन सिंधु के नाम रहे थे.

कैरोलिना

इमेज स्रोत, Getty

सिंधु ने कैरोलिना को कड़ी टक्कर दी और कई मौकों पर तो उन्होंने बहुत पिछड़ने के बावजूद बराबरी की.

इससे पहले गुरुवार को ही सेमीफ़ाइनल मैच मेें जापान की खिलाड़ी नोज़ोमी ओकूहारा को हरा कर सिंधु ने रजत पदक पक्का कर लिया था.

पीवी सिंधु

इमेज स्रोत, Getty

लेकिन शुक्रवार को सबकी निगाहें फ़ाइनल मैच पर थीं.

कैरोलिना और पीवी सिंधु

इमेज स्रोत, AP

पीवी सिंधु ओलंपिक में एकल महिला बैडमिंटन के फ़ाइनल तक का सफर तय करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं, लेकिन वो फ़ाइनल में जीत नहीं पाईं.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/08/160819_kejriwal_on_siddhu_du" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)