रोमांचक मुकाबले में सिंधु को रजत

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु ने विश्व चैंपियन के साथ हुए फाइनल में जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
रोमांचक मैच में विश्व चैंपियन स्पेन की कैरोलीना मारिन ने सिंधु को 19-21, 21-12, 21-15 से मात दी.
तीसरे गेम में कैरोलीना से शुरूआत में ही दबाव बनाया और एक समय वो स्कोर को 7-2 तक ले गईं. हालांकि बाद में सिंधु ने वापसी की और 10-10 तक अंक पहुंचाया लेकिन फिर कैरोलीना के आक्रामक खेल के सामने सिंधु को हार मानन पड़ी.
पहला गेम सिंधु ने जीता था लेकिन दूसरे गेम में कैरोलीना ने शुरूआती बढ़त ली और अपने तेज स्मैश के साथ ही कई अंक बनाए.
दूसरा गेम कैरोलीना ने 21-12 से जीत लिया था.
सिंधु का सबसे अच्छा खेल रहा पहले गेम में जब उन्होंने इस गेम में वापसी करते हुए कैरोलीना को 19-21 से मात दी.

इमेज स्रोत, AFP
पहला गेम दोनों खिलाड़ियों के बीच जबर्दस्त टक्कर का रहा.
एक बार तो कैरोलीना के काफी बढ़त लेकर स्कोर 12-6 तक पहुंचा दिया था लेकिन उसके बाद सिंधु ने खेल में वापसी की और धीरे धीरे स्कोर को आगे बढ़ाया.

इमेज स्रोत, AFP
जब स्कोर 17-15 था तो खेल का सबसे लंबी वॉली चली जिसमें जीत हुई सिंधु की.
इसके बाद तो सिंधु ने पहले सेट में पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार जीतती चली गई.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












