सिंधु - 'भारत की चांदी की राजकुमारी'

इमेज स्रोत, EPA
भारत की पीवी सिंधु ने महिला बैडमिंटन के सेमीफ़ाइनल में जापान की खिलाड़ी को 21-19, 21-10 से हरा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने फाइनल में प्रवेश कर लिया है और अपने लिए स्वर्ण या रजत पदक भी पक्का कर लिया है.
रियो में उनकी जीत की बधाई, भारत में ट्विटर पर छाई हुई है. लोग #PVSindhu हैशटैग के साथ उन्हें बधाई दे रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें ट्विटर पर बधाई दी और लिखा, "बढ़िया प्रदर्शन पीवी सिंधु. आपने भारत की सर ऊंचा किया है. फाइनल के लिए शुभकामनाएं."
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सिंधु को मुबारकबाद देते हुए लेखिका शोभा डे पर तंज कसा.

उन्होंने लिखा, "आपने बोलने वालों की 'बोलती बंद' कर दी.. कर्म बोलता है और वो कभी-कभी 'कलम' को भी हरा देता है."

शोभा डे ने सिंधु को 'चांदी की राजकुमारी' कहा और लिखा. "सिंधु ने चांदी बना ली. चांदी के बाद सोना."
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लिखा, "रक्षाबंधन पर भारत की दो बेटियों - पीवी सिंधु और साक्षी मलिक ने देश का नाम ऊंचा किया."
मंत्री निर्मला सीतारमण ने लिखा, "फाइनल में प्रवेश करने पर बधाई. गोल्ड मेडल को अपना लक्ष्य बनाइये. आपके कोच को भी मुबारकबाद."

स्वराज अभियान के संयोजक योगेंद्र यादव ने लिखा, "बधाई पीवी सिंधु. देश की प्रतिष्ठा महिलाओं ने बढ़ाई"

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने लिखा, "क्या खिलाड़ी हैं सिंधु आप. मैं इंतज़ार कर रहा हूं कि आप मेरे क्लब में शामिल हों. आप नहीं जानती यहां कितना अकेलापन है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












