'लड़की पायलट हो सकती है तो पहलवान क्यों नहीं'

इमेज स्रोत, Getty

रियो ओलंपिक में भारत को कांस्य दिलाकर इतिहास रचने वाली पहलवान साक्षी मलिक की मां पूछती हैं कि जब लड़कियां डॉक्टर, इंजीनियर, पायलट हो सकती हैं, तो फिर पहलवान क्यों नहीं?

भारत को ओलंपिक में पदक दिलाने वाली वो चौथी महिला एथलीट हैं. इससे पहले केवल कर्णम मल्लेश्वरी, मेरी कॉम और साइना नेहवाल ने ही ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीते हैं.

रोहतक स्थित साक्षी की माता जी सुदेश मलिक आंगनवाड़ी में सुपरवाइज़र हैं.

पढ़ें सुदेश मलिक से बीबीसी की ख़ास बातचीत, उन्हीं की ज़ुबानी-

"कई लोग बेटी की पहलवानी की ट्रेनिंग के बारे में पूछते थे. हम एक ही सवाल करते थे, जब लड़कियां डॉक्टर, इंजीनियर, पायलट लड़कियां हो सकती हैं तो फिर पहलवान क्यों नहीं?

इमेज स्रोत, Getty

पढ़े-<link type="page"><caption> दादा को देख 7 साल की साक्षी ने कुश्ती की ठानी</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/sport/2016/08/160818_rio_olympic2016_sakshi_parents_pu" platform="highweb"/></link>

साक्षी कई वर्षों से एक रूटीन लाइफ जीती आ रहीं हैं. सुबह चार बजे उठना, फिर प्रैक्टिस करना और नौ बजे वापस आना, थोड़ी देर सोना, खाना-पीना और फिर शाम को वापस प्रैक्टिस पर जाना.

पढ़ें- <link type="page"><caption> जो हार कर जीते, वो हैं साक्षी </caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/sport/2016/08/160817_rio_olympic_sakshi_story_rv" platform="highweb"/></link>

अगर उसे लगता कि प्रैक्टिस में थोड़ी बहुत भी कमी रह गई तो वो स्वीमिंग भी करती है. जिम भी जाती है. साक्षी ने कई वर्षों से एक ही शेड्यूल बना रखा है. उसे एक दिन में कितना और क्या-क्या करना है.

इमेज स्रोत, Getty

पढ़े-<link type="page"><caption> भारतीय पहलवान साक्षी ने रचा इतिहास</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/sport/2016/08/160817_rio_olympic_sakshi_malik_rv" platform="highweb"/></link>

मेरी बेटी ने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. साक्षी ने एक डायरी बना रखी है. जिसमें वो हर दिन लिखती है कि उसने आज क्या किया और कल क्या-क्या करना है. वह टाइम की बहुत पाबंद है.

इमेज स्रोत, Getty

उसके कोच भी कहते थे कि बातचीत हो या ट्रेनिंग के लिए मेहनत, वो हर काम बहुत लगन से करती है.

उसकी मेहनत देख कर हमें लग गया था कि एक दिन बेटी इंडिया के लिए ओलंपिक मेडल लाएगी.

लड़कियों का सफ़र कठिन तो होता है लेकिन साक्षी के साथ उसका परिवार हमेशा रहा है. हम सिर्फ उसे उसके खेल पर ध्यान देने की बात करते थे. बाकी सभी काम मैं कर दिया करती थी.

इमेज स्रोत, EPA

साक्षी के वापस आने का इंतजार है. मैं और पूरा रोहतक उसका इंतजार कर रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)