रजत पक्का, स्वर्ण पर नज़र

पीवी सिंधु

इमेज स्रोत, Getty

गुरुवार को रियो में हो रहे 31वें ओलंपिक खेलों में भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत फ़ाइनल में प्रवेश किया.

सेमीफाइनल में जीत के बाद सिंधू ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि वो अपने पिछले सारे मैचों में अच्छा खेली हैं और फाइनल में वो पूरा ज़ोर लगा देंगी.

उनका कहना था, ''सेमीफाइनल में ओकूहारा ने भी अच्छा खेला. हम दोनों ही फाइनल में जाना चाहते थे. फाइनल में कैरोलीना से मुकाबला है. मैंने पिछले मैच अच्छे खेले हैं. गोल्ड के लिए पूरा ज़ोर लगा दूंगी.''

उन्होंने सेमीफ़ाइनल मैच में जापान की नोज़ोमी ओकूहारा को दिलचस्प मुक़ाबले में 2-0 से मात दी.

अब फ़ाइनल में उनका मुकाबला शुक्रवार को स्पेन की कैरोलिना मॉरिन से होगा.

पीवी सिंधु का यह पहला ओलंपिक है. वो चीन ताइपे की ताई ज़ू यिंग को हराकर सेमीफ़ाइनल में पहुंचीं थीं.

पीवी सिंधु

इमेज स्रोत, re

पहले सेट में बहुत कड़ा मुक़ाबला था जिसे सिंधु ने 21-19 से जीता. लेकिन दूसरे सेट में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए उन्होंने 21-10 से जीत दर्ज की.

रियो में पीवी सिंधु ने बेहतरीन डिफेंस के अलावा अटैकिंग गेम भी दिखाया है.

जापान की ओकूहारा एक समय दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी रह चुकी हैं.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)