दीपा कर्मकार को खेल रत्न?

दीपा कर्मकार

इमेज स्रोत, EPA

बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद जिमनास्टिक की वॉल्ट इवेंट में चौथे नंबर पर रहीं दीपा कर्मकार के लिए बधाईयों का तांता लगा हुआ है.

मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को ट्वीट कर दीपा को बधाई दी.

उन्होंने लिखा, "त्रिपुरा की बेटी दीपा कर्मकार को बधाई हो, खेल रत्न पुरस्कार के लिए."

हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि दीपा को खेल रत्न पुरस्कार मिलेगा क्योंकि आधिकारिक रूप से सरकार की ओर से इसकी कोई घोषणा अभी तक नहीं की गई है.

पिछले 52 सालों में दीपा भारत की पहली जिम्नास्ट हैं जिन्होंने ओलंपिक में क्वालिफाई किया है.

दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी की भी तारीफ़ हो रही है और टीवी रिपोर्टों के मुताबिक़ उन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजे जाने के बारे में चर्चा है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)