दीपा कर्मकार पदक से चूकीं

दीपा कर्मकार

इमेज स्रोत, Getty

भारत की दीपा कर्मकार बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद जिमनास्टिक की वॉल्ट इवेंट में चौथे नंबर पर रहीं.

उन्होंने दो प्रयासों में कुल 15.066 अंक हासिल किए और बड़े मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गईं.

(बाएं से दाएं) कांस्य पदक विजेता स्विट्ज़रलैंड की यूलिया स्टीइंगर्बर, स्वर्ण पदक विजेता अमरीका की सिमोन बाइल्स और रजत पदक विजेता रूस की मारिया पासेका

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, (बाएं से दाएं) कांस्य पदक विजेता स्विट्ज़रलैंड की यूलिया स्टीइंगर्बर, स्वर्ण पदक विजेता अमरीका की सिमोन बाइल्स और रजत पदक विजेता रूस की मारिया पासेका

अमरीका की सिमोन बाइल्स ने 15.966 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया.

रूस की मारिया पासेका ने 15.253 अंको के साथ रजत पदक जीता जबकि स्विट्ज़रलैंड की यूलिया स्टीइंगर्बर 15.216 अंक के साथ कांस्य पदक विजेता बनीं.

दीपा ने अपने दोनों प्रयासों में अच्छी लैडिंग कर अपने शानदार जिमनास्ट होने का सबूत दिया.

सिमोन बाइल्स के परफारमेंस से पहले वो तीसरे नंबर पर चल रही थीं लेकिन सिमोन ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से अपना गोल्ड मेडल पक्का कर लिया.

दीपा कर्मकार

इमेज स्रोत, Reuters

हार के बावजूद दीपा के प्रदर्शन की ख़ासी तारीफ़ हो रही है और उन्हें भविष्य के लिए भारत की उम्मीद बताया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर चारों तरफ़ उनके प्रदर्शन की चर्चा हो रही है.

दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी की भी तारीफ़ हो रही है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)