कैसे जीता सिंधु ने सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला

पीवी सिंधु

इमेज स्रोत, Getty

भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने गुरुवार को सेमीफ़ाइनल में जापान की खिलाड़ी नोज़ोमी ओकुहारा को हराकर वीमेंस सिंगल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुंचीं.

ये मैच जीतने के साथ ही भारत को इस ओलंपिक का दूसरा पदक पक्का हो गया है.

पीवी सिंधु

इमेज स्रोत, Getty

जीतने के साथ ही सोशल मीडिया पर सिंधु को बधाई देने वालों का तांता लग गया. ट्वीट कर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी.

पीवी सिंधु

इमेज स्रोत, Getty

फ़ाइनल मुक़ाबला शुक्रवार को स्पेन की खिलाड़ी कैरोलिना मॉरिन के साथ होगा.

पीवी सिंधु

इमेज स्रोत, Getty

सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में पहला सेट काफ़ी कड़ा रहा लेकिन सिंधु ने 21-19 से जीत दर्ज की.

पीवी सिंधु

इमेज स्रोत, Getty

हालांकि दूसरे सेट में उन्होंने जापानी खिलाड़ी नोज़ोमी ओकुहारा को 21-10 से मात देकर यह मैच अपने नाम कर लिया.

नाज़ोमी ओकुहारा

इमेज स्रोत, Reuters

मैच के दौरान जापानी खिलाड़ी काफ़ी संघर्ष करती नज़र आईं और कई बार अपना संतुलन खोया.

पीवी सिंधु

इमेज स्रोत, re

रजत पदक पक्का करने के बाद अब सिंधु की नज़र स्वर्ण पर होगी.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)