रियो में सातवें दिन भी भारत के हाथ खाली

इमेज स्रोत, AFP

रियो ओलंपिक में एथलेटिक्स मुकाबलों में इथियोपिया की अलमाज़ अयाना ने दस हज़ार मीटर की दौड़ में पिछला वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया.

अयाना ने पिछले रिकॉर्ड से लगभग 14 सेकंड कम समय में अपनी दौड़ पूरी कर यह रिकॉर्ड बनाया है.

अलमाज़ ने 29 मिनट और 17.45 सेकंड में दौड़ पूरी कर यह कीर्तिमान स्थापित किया है.

इससे पहले चीन की वांग जून ज़िया ने 1993 में 29 मिनट 31:78 सेकंड में दौड़ पूरी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

ओलंपिक में भारत के हाथ सातवें दिन भी निराशा लगी. भारतीय निशानेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन का जारी रहा.

हॉकी में पूल बी में भारत और कनाडा के बीच मैच 2-2 की बराबरी पर छूटा.

इमेज स्रोत, AP

निशानेबाज गगन नारंग और चैन सिंह 50 मीटर राइफ़ल प्रोन मेन्स इवेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सके.

नारंग 13वें और चैन सिंह 36 वें स्थान पर रहे.

इस इवेंट से बाहर होने के बाद नारंग और चैन सिंह के लिए 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा बची है जो 14 अगस्त को होगी.

इमेज स्रोत, AFP

वहीं तीरंदाजी की पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा में अतनू दास की हार के साथ ही तीरंदाजी में भारत की उम्मीदें खत्म हो गईं.

अतनू दास और कोरिया के स्‍युंग युन ली के बीच जोरदार संघर्ष हुआ. इस मैच को कोरियाई तीरंदाज ने 6-4 से जीता.

बैडमिंटन में अश्विनी पोनप्पा और ज्वाला गुट्टा की भारतीय जोड़ी लगातार दूसरा मैच हार गई.

इमेज स्रोत, AP

गुट्टा और पोनप्पा की जोड़ी को नीदरलैंड्स की जोड़ी ने 21-16, 16-21, 21-17 के संघर्ष में हराया.

पुरुष वर्ग की 800 मीटर इवेंट में भारत के जिंसन जॉनसन और महिलाओं की शॉटपुट इवेंट में मनप्रीत कौर को क्‍वालिफिकेशन राउंड में ही बाहर हो गईं.

जिनसन जॉनसन रियो ओलिंपिक के एथलेटिक्स मुकाबलों में शुक्रवार को पुरुषों की 800 मीटर कॉम्पटीशन के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके.

जॉनसन अपनी हीट में एक मिनट 47.27 सेकेंड का समय लेकर पांचवें स्थान पर रहे.

महिला शॉटपुट इवेंट में मनप्रीत ने क्‍वालिफिकेशन राउंड में 20वां स्‍थान हासिल किया.

भारत को बड़ा झटका उस समय लगा जब डिस्‍कस थ्रोअर विकास गौड़ा क्‍वालिफिकेशन राउंड में ही बाहर हो गए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)