माइकल फेल्प्स के नाम 22 गोल्ड मेडल

इमेज स्रोत, ALLSPORT GETTY

अमरीकी तैराक माइकल फेल्प्स ने असाधारण प्रदर्शन जारी रखते हुए ओलंपिक में 22वां गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर लिया है.

रियो ओलंपिक में तैराकी की 200 मीटर की व्यक्तिगत स्पर्धा में रेयान लोशेट को हराकर एक इवेंट में लगातार चौथा ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले वे पहले तैराक बन गए हैं.

31 साल के फेल्प्स अब तक दो रजत और दो कांस्य पदक भी जीत चुके हैं.

200 मीटर की व्यक्तिगत स्पर्धा में जापान के कोसुके हागिनो को सिल्वर यानी रजत और चीन के वांग शुन को ब्रोंज यानी कांस्य पदक हासिल हुआ.

इमेज स्रोत, AP

फेल्प्स ने जापान के कोसके हागिनो के मुकाबले तय दूरी बस दो सेंकेंड पहले पूरी कर ली. इसमें उऩ्हें एक मिनट 54.66 सेकेंड लगा.

इससे पहले फेल्प्स ने 200 मीटर बटरफ्लाई प्रतियोगिता में तय दूरी को 1 मिनट 53.36 सेकेंड में पूरा कर अपना 21वां गोल्ड मेडल जीता था.

माइकल फेल्प्स रियो ओलंपिक में 100मीटर बटरफ्लाई में शनिवार को हिस्सा लेंगे. इसमें भी उनके गोल्ड मेडल जीतने की पूरी संभावना है.

इमेज स्रोत, ALLSPORT GETTY

ओलंपिक में सबसे अधिक गोल्ड जीतने वाली सूची में फेल्प्स के बाद दूसरे नंबर पर पूर्व सोवियत जिमनास्ट लारिसा लात्यिना हैं. उनके नाम 9 गोल्ड मेडल हैं.

फेल्प्स लंदन 2012 ओलंपिक के बाद खेलों से बाहर हो गए थे. फिर उन्होंने 2014 में वापसी की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)