रियो ओलंपिक के दौरान होने वाले इवेंट्स इन जगहों पर होंगे.
इमेज कैप्शन, रियो ओलंपिक ब्राज़ील के शहर रियो डी जनेरियो में चार जगहों पर आयोजित किया जा रहा है. ये चार जगहें हैं डियोडोरू, बारा, कोपाकबाना और माराकैना. माराकैना में फ़ुटबॉल का मशहूर स्टेडियम है. इसी स्टेडियम में ओलंपिक का उद्घाटन और समाप्त होने का समारोह होगा. यहां मौजूद माराकैनाज़ीन्यू सबसे छोटा स्टेडियम है. यहां पर वॉलीबॉल का आयोजन होगा.
इमेज कैप्शन, सामबोडरुमू में रियो डी जनेरियो का मशहूर कार्निवाल होता है. ओलंपिक के दौरान यहां तीरंदाजी और मैराथन का आयोजन होगा.
इमेज कैप्शन, रियो ओलंपिक एरिना में जिम्नास्टिक का आयोजन होगा.
इमेज कैप्शन, यह पोंटल एरिया की तस्वीर है. यहीं से साइकलिंग और रेस वाक की शुरुआत और समाप्ति होगी.
इमेज कैप्शन, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस और वेटलिफ्टिंग की प्रतिस्पर्धा रियोसेंटर कॉम्पलेक्स में होगा.
इमेज कैप्शन, रियो के बारा डी टीजुका ज़िले में स्थित कैरिओका एरिना कॉम्पलेक्स में बास्केटबॉल, तलवारबाजी, जूडो, ताइक्वांडो और कुश्ती की प्रतिस्पर्धा होगी.
इमेज कैप्शन, ओलंपिक हॉकी सेंटर और यूथ एरिना में पेंटाथलान तलवारबाजी के साथ-साथ महिलाओं के बास्केटबॉल का टूर्नामेंट भी होगा.
इमेज कैप्शन, एरिना डी वॉली डी प्रा में बीच वॉलीबॉल का आयोजन होगा.
इमेज कैप्शन, डियोडोरू में माउंटेन बाइक प्रतियोगिता आयोजन किया जाएगा.
इमेज कैप्शन, इक्वेस्ट्रियन सेंटर भी डियोडोरू में ही स्थित है.
इमेज कैप्शन, फोर्ट कोपाकबाना में मैराथन तैराकी, ट्रायथलन और रोड साइकलिंग की प्रतिस्पर्धा होगी.
इमेज कैप्शन, ओलंपिक पार्क में स्थित नए तैयार किए गए साइकिल ट्रैक पर ट्रैक साइकलिंग का आयोजन होगा.
इमेज कैप्शन, ओलिंपिक पार्क में स्थित मारिया लिंक एक्वैटिक सेंटर में डाइविंग, तैराकी और वाटर पोलो का आयोजन होगा
इमेज कैप्शन, रियो ओलंपिक के दौरान हर रोज़ हैंडबॉल का आयोजन होगा. फ्यूचर एरिना में छह अगस्त से खेलों की शुरुआत होगी.