ओलंपिक हॉकी: जर्मनी ने भारत को हराया

रियो

इमेज स्रोत, AFP GETTY

रियो में जारी 31वें ओलंपिक खेलों में सोमवार को भी भारतीय खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा. इसी कड़ी में भारत को एक बड़ा झटका तब लगा जब हॉकी टीम जर्मनी के ख़िलाफ़ खेल के अाख़िरी मिनट में गोल नहीं रोक पाई और उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा.

मैच का पहला गोल जर्मनी की ओर से खेल के 18वें मिनिट में निकलास वेल्लेन ने किया.

उन्होंने भारतीय रक्षा पंक्ति को छकाते हुए शानदार मैदानी गोल किया. इसके बाद भारतीय टीम ने जर्मनी पर जबावी हमले किए जिसका फायदा उसे 23वें मिनट में मिला जब भारतीय टीम को मिले पैनल्टी कॉर्नर को रुपिंदर पाल सिंह ने गोल में बदलकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

रियो

इमेज स्रोत, AFP GETTY

इसके बाद जब ऐसा लग रहा था कि अंतिम क्वार्टर के अंतिम क्षणों में भारतीय टीम अपने गोल पोस्ट की रक्षा कर मैच को बराबरी पर समाप्त कराने में कामयाब हो जाएगी, ऐसा नहीं हुआ.

ठीक 60वें और अंतिम मिनट में जर्मनी के क्रिस्टोफर रुहर ने गोल कर जर्मनी को 2-1 से जीत दिला दी.

भारतीय हॉकी

इमेज स्रोत, Reuters

इससे पहले भारत ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 3-2 से बड़ी मुश्किल से हराया था.

अब भारतीय टीम मंगलवार को अर्जेंटीना से भिड़ेगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)