जिमनास्टिक के फ़ाइनल में पहुंची दीपा कर्मकार

इमेज स्रोत, AFP
भारत की दीपा कर्मकार ने रियो ओलंपिक में जिमनास्टिक्स के फ़ाइनल में जगह बनाई है.
वह ऐसा कर पाने वाली पहली भारतीय महिला हैं.साल 1964 के बाद वो पहली भारतीय हैं, जिन्होंने जिम्नास्टिक्स के फ़ाइनल में जगह बनाई है.

इमेज स्रोत, AP
वो आर्टिस्टिक जिमनास्टिक स्पर्धा में छठवें स्थान पर रहीं.
प्रोडूनोवा में दो बार के प्रयास के बाद उन्होंने 14.850 का स्कोर बनाया और फ़ाइनल में जगह बनाई. इस इवेंट के फ़ाइनल में आठ खिलाड़ी होंगे.
दीपा दुनिया की उन पांच महिला खिलाड़ियों में से एक हैं जो सफलतापूर्वक प्रोडूनोवा वॉल्ट कर पाती हैं.

इमेज स्रोत, AFP
दीपा कर्मकार ओलंपिक के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली भारत की पहली महिला जिम्नास्ट हैं.
दीपा कर्मकार का नाम पहली बार सुर्खियों में तब आया जब उन्होंने साल 2014 के ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता.

इमेज स्रोत, Reuters
इसके अलावा उन्होंने साल 2015 में हिरोशिमा में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीता.
इतना ही नहीं दीपा कर्मकार विश्व चैंपियनशिप के फ़ाइनल दौर तक भी पहुंची और उन्होंने पांचवा स्थान हासिल किया था.

इमेज स्रोत, AFP
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












