द्युति ने रियो के लिए क्वालीफ़ाई किया

इमेज स्रोत, AFP

द्युति चांद ने शनिवार को 100 मीटर की दौड़ के लिए रियो ओलंपिक में स्थान बना लिया है.

वो महिलाओं की 100 मीटर की दौड़ में हिस्सा लेंगी.

उन्होंने 100 मीटर की दौड़ 11.30 सेकंड में ख़त्म की और क्वालिफिकेशन राउंड पूरा किया.

द्युति चांद रियो ओलंपिक में क्वालिफिकेशन राउंड पार करने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं.

इमेज स्रोत, AP

इससे पहले पीटी उषा ने 1980 में ओलंपिक के लिए क्वालिफ़ाई किया था.

हॉर्मोन टेस्ट फेल होने के बाद पिछले साल द्युति चांद पर बैन लगा दिया गया था.

द्युति ने अंतरराष्ट्रीय एसोसिएशन ऑफ़ एथलेटिक्स फ़ेडरेश्नस (आईएएफ़) के फ़ैसले को चुनौती दी थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)