सुपर संडे दिलाएगा आईपीएल को नया चैंपियन

इमेज स्रोत, AFP
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
आख़िरकार आईपीएल-9 के फ़ाइनल मुक़ाबले की घड़ी आ गई है.
रविवार को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ख़िताबी जीत के लिए मेज़बान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगीं.
विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही रॉयल चैलेंजर्स जीते या फिर डेविड वार्नर की कप्तानी में खेल रही सनराइज़र्स हैदराबाद, इस बार आईपीएल को नई चैंपियन टीम मिलने जा रही है.
हालाँकि एक बार हैदराबाद की डेक्कन चार्जस चैंपियन बन चुकी है, लेकिन सनराइज़र्स हैदराबाद अगर जीती, तो उसकी तो यह पहली ही ख़िताबी जीत होगी.
इस बार आईपीएल में इन दोनो टीमों के कप्तान छाए रहे. इतना ही नही इन दोनों टीमों के गेंदबाज़ों ने भी विरोधी टीमों पर जमकर क़हर बरपाया.

इमेज स्रोत, AFP
विराट कोहली तो अभी तक ड्रीम फ़ॉर्म में नज़र आए हैं. उन्होंने 15 पारियों में अभी तक 6 अर्धशतक और 4 शतक की मदद से सर्वाधिक 919 रन बनाए हैं.
उन्हीं की टीम के एबी डिविलियर्स ने भी कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए 15 पारियों में 6 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 682 रन ठोके हैं.
क्रिस गेल ने भी कुछ मैचों में अपना दमख़म दिखाया है.
गेंदबाज़ी में शेन वाटसन और युज़ुवेन्द्र चहल बैंगलोर की जान साबित हुए हैं.

इमेज स्रोत, PTI
शेन वाटसन ने अभी तक 15 मैचों में 20 और चहल ने तो केवल 12 मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं.
दूसरी तरफ़ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने भी अपना दमख़म दिखाते हुए, अभी तक 16 पारियों में 8 अर्धशतकों की मदद से 779 रन बनाए हैं. उन्होंने दूसरे क्वालिफ़ायर में तो नाबाद 93 रन बनाकर, अकेले अपने दम पर ही गुजरात लायंस के ख़िलाफ़ टीम को जीत दिलाई.
उनके अलावा शिखर धवन और युवराज सिंह पर भी टीम का दारोमदार रहेगा.
गेंदबाज़ी में ज़रूर, उन्हें अनुभवी आशीष नेहरा के चोटिल होकर बाहर जाने से बड़ा झटका लगा है.
अगर मुस्तफ़िज़ुर रहमान भी फिट होकर नहीं खेले, तो उनकी भरपाई मुश्किल है.

इमेज स्रोत, PTI
मुस्तफ़िज़ुर रहमान अभी तक 10 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं.
उनकी गेंदबाज़ी में इतनी विविधता है कि उनके ख़िलाफ़ रन बनाना आसान नहीं है.
हां भुवनेश्वर कुमार ने भी इस बार सारी कमी पूरी करते हुए 16 मैचों में 23 विकेट झटके हैं और वह गेंदबाज़ों की सूची में पहले स्थान पर है.
लाख़ टके का सवाल कौन बनेगा चैंपियन? इसे लेकर क्रिकेट समीक्षक अयाज़ मेमन मानते है कि टी-20 में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन बंगलौर को घरेलू लाभ मिलेगा.
दूसरा जीत की लय भी उनके साथ है. लगातार सात मैच जीतकर फ़ाइनल में पहुंचकर उनके हौसले बुलंद हैं.
दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम बुरी तरह से कप्तान वार्नर पर निर्भर दिखती है.

इमेज स्रोत, Getty
अगर वो पावर प्ले में आउट हो गए, तो हैदराबाद के लिए उभरना मुश्किल होगा.
वह पहले फ़िल्डिंग करते हैं, तो फिर बंगलौर को 160 से 170 रनों तक रोकें.
अगर बंगलौर 190 या 200 रन बना लेता है, जैसा उसने कई बार किया है तो हैदराबाद के लिए मैच जीतना मुश्किल होगा, लेकिन ना भूले कि वार्नर जिस ख़तरनाक मूड में हैं, मैच में कुछ भी हो सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के<link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप ह<link type="page"><caption> में फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












