धोनी के छक्के से पुणे की लाज बची

इमेज स्रोत, AFP

आईपीएल-9 के अपने आख़िरी मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को चार विकेट से हरा दिया है.

हालांकि विशाखापट्टनम में हुए इस मैच से दोनों ही टीमों पर कुछ असर नहीं होने वाला था, क्योंकि दोनों ही टीमें अंतिम चार में पहुँचने की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं.

किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और 20 ओवरों में सात विकेट पर 172 रन बनाए.

कप्तान मुरली विजय ने सर्वाधिक 59 रन बनाए. जबकि गुरकीरत सिंह ने 51 रनों की पारी खेली.

जीत के लिए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पुणे की टीम ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन फिर दबाव में आ गई.

मुरली विजय

इमेज स्रोत, AFP

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मोर्चा संभाला और अपनी टीम को जीत दिला दी.

धोनी ने 32 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और पाँच छक्के लगाए.

आख़िरी ओवर में पुणे को जीत के लिए 23 रन बनाने थे. इस ओवर में धोनी ने तीन छक्के और एक चौका लगाया. आख़िरी गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई.

इस जीत से ये ज़रूर हुआ कि पुणे की टीम सातवें नंबर पर रही. अगर हार गई होती तो आख़िरी यानी आठवें नंबर पर होती.

पहली बार आईपीएल खेल रही पुणे की टीम के लिए ये साल प्रदर्शन के हिसाब से काफ़ी बुरा रहा. टीम ने 14 में से सिर्फ़ पाँच मैच ही जीते. टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही.

जबकि पंजाब की टीम सिर्फ़ चार मैच ही जीत पाई और टीम आठवें नंबर पर रही.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)