रॉयल चैलेंजर्स के आगे पस्त हुआ पंजाब

रॉयल चैलेंजर्स

इमेज स्रोत, PTI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ये लगातार तीसरी जीत है और इस तरह से महज़ छह दिनों में उसने ख़ुद को सातवें नंबर से दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया है.

कोहली के शतक की मदद से बने बड़े स्कोर के सामने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 14 ओवर में 120 रन ही बना सकी.

रनों के इस योग तक पहुंचने में ही उसके 9 खिलाड़ी आउट हो गये.

15 ओवर के मैच को उनके लिए 14 ओवर का कर दिया गया था. डकवर्थ लुईस मेथड के तहत जीत के लिए उन्हें 203 रनों का लक्ष्य मिला था.

जीत के लिए उसे अभी 83 और रनों की ज़रूरत थी. मैच जब ख़त्म हुआ तो संदीप शर्मा 5 और केसी करियप्पा 12 रन के स्कोर पर थे.

किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ़ से सबसे ज़्यादा 24 रन डब्ल्यू पी साहा ने जोड़े.

कोहली

इमेज स्रोत, AFP

रॉयल चैलेंजर्स के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी.

महज़ 10 गेंदों के खेल पर ही एम विजय के रूप में उनका पहला विकेट गिरा हालांकि तब तक टीम ने 17 रन जोड़ लिए थे.

इसके बाद चौथे ओवर में डब्ल्यूपी साहा भी 24 रन बना कर एलबीडब्ल्यू से आउट हो गए तब टीम का स्कोर 43 रन था.

पांचवे ओवर में जब हाशिम अमला आउट हुए तब टीम के खाते में केवल 10 और रन ही जुड़ पाए थे.

रॉयल चैलेंजर्स के गेंदबाज़ों में सबसे कामयाब रहे आरएस चहल जिन्होंने 25 रन दे कर चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.

सात रन दे कर दो खिलाड़ियों को आउट करने वाले एस आर वाटसन भी बेहद किफ़ायती रहे.

इससे पहले विराट कोहली के बल्ले से आईपीएल के इस सीज़न की चौथी सेंचुरी निकली.

विराट ने कुल 50 गेंदों का सामना कर 12 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 113 रन बनाए.

14वें ओवर की तीसरी गेंद पर शतक मारने के बाद आख़िरी गेंद पर वो आउट भी हो गए, गेंदबाज़ थे संदीप शर्मा.

विरोट कोहली

इमेज स्रोत, AFP

20 की बजाय पंद्रह ओवर का ही मैच खेला गया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 15 ओवरों में 3 विकेट खोकर 211 रन बनाए.

किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीता और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को पहले बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा दिया. क्रिस गेल और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की.

दोनों ने तूफ़ानी बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 11 ओवरों में 147 रन बनाए.

टीम का स्कोर जब 147 था तभी अक्षर पटेल की गेंद पर डेविड मिलर के हाथों गेल कैच आउट हो गए. गेल ने महज़ 32 गेंदों का सामना कर 73 रन बनाए.

उसके बाद मैदान में आए एबी डि विलियर्स बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए. उन्हें काइल एबॉट ने बोल्ड कर दिया.

गेंदबाज़ों में सबसे किफ़ायती रहे संदीप शर्मा जिन्होंने 29 रन देकर विराट कोहली का विकेट झटका.

सबसे महंगे साबित हुए केसी करियप्पा जो 55 रन देकर भी कोई सफलता हासिल नहीं कर सके.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)