वॉर्नर ने हैदराबाद को फ़ाइनल में पहुँचाया

डेविड वॉर्नर

इमेज स्रोत, AFP

आईपीएल-9 का फ़ाइनल रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा.

दिल्ली में खेले गए दूसरे क्वालिफ़ायर में एक कड़ी टक्कर वाले मैच में हैदराबाद ने गुजरात लायंस को चार विकेट से हरा दिया.

हैदराबाद की जीत के हीरो रहे कप्तान डेविड वॉर्नर, जिन्होंने विस्फोटक किंतु ज़िम्मेदारी वाली पारी खेली.

एक समय हैदराबाद ने 84 रन पर पाँच विकेट गँवा दिए थे. शिखर धवन और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गए थे.

शिखर धवन अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि युवराज ने सिर्फ़ आठ रन बनाए.

लेकिन मुश्किल घड़ी में वॉर्नर ने एक छोर संभाले रखा. वॉर्नर 58 गेंदों पर 93 रन बनाकर नाबाद रहे.

फ़िंच

इमेज स्रोत, AFP

बिपुल शर्मा ने भी उनका अच्छा साथ निभाया. उन्होंने 11 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली.

इससे पहले गुजरात लायंस ने बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट पर 162 रन बनाए. गुजरात ने सिर्फ़ 19 रन पर दो विकेट गँवा दिए थे.

लेकिन पहले ब्रैंडन मैकुलम और फिर बाद में दिनेश कार्तिक और एरॉन फ़िंच ने अपनी टीम को संकट से निकाला.

फ़िंच ने सर्वाधिक 50 रन बनाए. मैकुलम ने 32 और दिनेश कार्तिक ने 26 रनों की पारी खेली.

पारी के आख़िर में ड्वेन ब्रैवो ने 10 गेंदों पर 20 रनों का योगदान दिया जबकि रवींद्र जडेजा ने 19 रन बनाए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)