विराट के रन बरस रहे हैं, धोनी तरस रहे हैं

इमेज स्रोत, PTI
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
आईपीएल-9 में खेल रही सभी टीमों ने अब अपना आधे से अधिक का सफर तय कर लिया है.
टी-20 विश्व कप खेलने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों के आइपीएल में प्रदर्शन पर नज़र डालें तो कुछ दमदार है और कुछ का तो जैसे दम ही निकल गया है.
साल 2010 और 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बना चुके महेंद्र सिंह धोनी इस सीज़न में ना तो ख़ुद बल्ले से चमके हैं और ना ही उनकी कप्तानी का जलवा देखने को मिला है.

इमेज स्रोत, AFP
यहां तक कि उनके सबसे बड़े हथियार रहे स्पिनर आर अश्विन भी 11 मैचों में केवल चार विकेट ही ले पाए हैं.
धोनी ने बीते मंगलवार को अपनी टीम को जीताने की पूरी कोशिश की लेकिन वह हैदराबाद के ख़िलाफ़ 30 रन बनाकर रन आउट हो गए. उनके लिए कोढ़ में खाज जैसी हालत यह है कि उनकी टीम 11 में से आठ मैच हार चुकी है.
दूसरी तरफ विराट कोहली ने अभी तक नौ मैचों की नौ पारियों में दो शतक और चार अर्धशतक की मदद से सर्वाधिक 561 रन बनाए हैं.

इमेज स्रोत, PTI
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेल रहे अजिंक्य रहाणे ने भी अभी तक 11 मैचों की 11 पारियों में 6 अर्धशतक की मदद से 417 रन बनाए हैं.
लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे बड़ी पारी में बेंगलौर के ख़िलाफ 41 रन बनाए थे. उन्होंने अबतक 212 रन बनाए हैं.

इमेज स्रोत, PTI
रोहित शर्मा भी अभी तक 10 मैचों की 10 पारियों में पांच अर्धशतक की मदद से 388 रन बना चुके हैं.

इमेज स्रोत, AP
गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने भी ठीक-ठाक बल्लेबाज़ी करते हुए अभी तक 10 मैचों की 10 पारियों में 266 रन बनाए हैं.

इमेज स्रोत, PTI
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे शिखर धवन भी अभी तक 11 पारियों में तीन अर्धशतक की मदद से 343 रन बना चुके हैं.
आलराउंडर रविंद्र जडेजा के बल्ले से केवल 116 रन निकले हैं और उन्होनें 10 मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं.
आईपीएल की नीलामी में सबसे अधिक सुर्खियों में आने वाले पवन नेगी ने 6 मैचों में चार बार नाबाद रहते हुए 51 रन बनाए हैं.
लेकिन वह अभी तक एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं. यहां तक कि कुछ मैचों में तो दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान ज़हीर खान ने उन्हे एक ओवर तक नहीं दिया.
अपने साइड आर्म गेंदबाज़ी एक्शन वाले तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने ज़रूर अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक 10 मैचों में 11 विकेट झटके हैं.

इमेज स्रोत, AFP
सनराइजर्स हैदराबाद के युवराज सिंह को अधिक मैच खेलने का अवसर नहीं मिला है.
लेकिन आशीष नेहरा ने सात मैचों में आठ विकेट लेकर अपना दमख़म दिखाया है.

इमेज स्रोत, AFP
पिछले मैच तीन मैचों में युवराज सिंह ने 23, 39 और 5 रन की पारी खेली है.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ही खेल रहे भुवनेश्वर कुमार ने भी साबित किया है कि वो अब पूरी तरह फिट हैं.
उन्होनें अभी तक 10 मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के<link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












