आईपीएल नीलामी में नेगी ने युवी को पछाड़ा

आईपीएल-9 के लिए बेंगलुरू में चल रही नीलामी में अभी तक ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं.
शेन वॉटसन को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने 9.5 करोड़ रुपए में ख़रीदा.
लेकिन जहाँ तक भारत की बात है, पवन नेगी ने युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है.

इमेज स्रोत, BCCI
पवन नेगी को डेल्ही डेयरडेविल्स को 8.5 करोड़ रुपए में ख़रीदा, जबकि युवराज सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने सात करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया है.
डेल्ही डेयरडेविल्स ने क्रिस मॉरिस को भी सात करोड़ में ख़रीदा है. साढ़े छह करोड़ में मोहित शर्मा किंग्स इलेवन पंजाब के खाते में गए. आशीष नेहरा साढ़े पाँच करोड़ में बिके और उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने ख़रीदा.
ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली और भारत के प्रज्ञान ओझा उन खिलाड़ियों में शामिल है, जो अभी तक नहीं बिक पाए हैं.

इमेज स्रोत, AP
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








