रहाणे टेस्ट उप कप्तान, शार्दुल नया चेहरा

टेस्ट टीम

इमेज स्रोत, AP

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ज़िम्बाब्वे में वनडे और टी-20 सिरीज़ और वेस्ट इंडीज़ में टेस्ट सिरीज़ के लिए टीम की घोषणा कर दी है.

विराट कोहली के नेतृत्व में घोषित 17 सदस्यीय टेस्ट टीम में आजिंक्य रहाणे को उप कप्तान नियुक्त किया गया है.

जुलाई-अगस्त में खेली जाने वाली इस चार टेस्ट की सिरीज़ के लिए चुनी टीम में मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर नया चेहरा हैं.

वरुण एरोन को टीम में जगह नहीं मिली है.

टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, आजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और स्टुअर्ट बिन्नी.

इसके अलावा, जून में ज़िम्बाब्वे में खेले जाने वाले तीन वनडे और 3 टी-20 मुक़ाबलों के लिए भी टीम की घोषणा की गई है.

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, AP

ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में होगी. विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन को ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया है.

ज़िम्बॉब्वे दौरे के लिए टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केएल राहुल, फ़ैज़ फज़ल, मनीष पांडे, करुण नायर, अंबाटी रायडू, ऋषि धवन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, बरिंदर सरन, मंदीप सिंह, केदार जाधव, जयदेव उनदकट और युज़वेंद्र चाहल.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)