अनुराग ठाकुर होंगे बीसीसीआई के सबसे युवा अध्यक्ष

इमेज स्रोत, a thakur
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष होंगे.
वे बीसीसीआई के सबसे युवा अध्यक्ष होंगे.
बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज में ये जानकारी दी है कि उसे इस पद के लिए सिर्फ़ अनुराग ठाकुर की ओर से नामांकन मिला है.
बोर्ड के मुताबिक़ अनुराग ठाकुर का नामांकन पूर्वी ज़ोन के सभी छह पूर्ण सदस्यों की ओर से हुआ है.
रविवार को बीसीसीआई की विशेष बैठक में अनुराग ठाकुर को औपचारिक रूप से बीसीसीआई का नया अध्यक्ष घोषित किया जाएगा.

इमेज स्रोत, BCCI
शशांक मनोहर के त्यागपत्र के कारण बीसीसीआई का अध्यक्ष पद ख़ाली हो गया था.
शशांक मनोहर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन बनाए गए हैं.
अनुराग ठाकुर वर्ष 2017 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष रहेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












