कुश्ती खिलाड़ी सुशील कुमार पहुंचे हाईकोर्ट

सुशील कुमार

इमेज स्रोत, PTI

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए

रियो ओलंपिक में कुश्ती के 74 किलो भार वर्ग में भारत की ओर से कौन खिलाड़ी शामिल होगा, इस पर जारी उहापोह के बीच दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

वो भारतीय कुश्ती संघ से नरसिंह यादव के ख़िलाफ़ ट्रायल कराने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने शनिवार को एक वीडियो जारी किया था जिसमें संदेश लिखा था कि कोटा देश का होता है, किसी व्यक्ति विशेष का नहीं.

अब इस मामले पर अदालत में मंगलवार को सुनवाई होनी है.

नरसिंह यादव

इमेज स्रोत,

इस बीच खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने साफ साफ कह दिया है कि, "सरकार इसमें दखल नहीं देगी. इस पर जो भी फैसला करना है वो कुश्ती महासंघ करे."

इससे पहले कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि चूंकि सुशील कुमार ने ट्रायल कराने का मामला सरकार के सामने उठा दिया है तो संघ सरकार के निर्देश का इंतजार करेगा.

असल में नरसिंह यादव ने रियो ओलंपिक के लिए 74 किलोग्राम भार वर्ग में शामिल होने का कोटा हासिल किया है, हालांकि कोटा देश का होता है लेकिन भारत में चलन रहा है कि जो खिलाड़ी कोटा हासिल करता है उसे ही भेजा जाता है.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)