विनेश-साक्षी को भी मिला रियो का टिकट

इमेज स्रोत, Getty
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
शनिवार का दिन भारतीय कुश्ती में नया इतिहास लिखा गया. तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित दूसरे ओलंपिक क्वालिफायर कुश्ती टूर्नामेंट में भारत की दो महिला पहलवानों विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने रियो का टिकट हासिल कर लिया.
रियो का टिकट हासिल करने के लिए उनका अपने-अपने वर्ग के फ़ाइनल में पहुंचना ज़रूरी था. ऐसा पहली बार है जब भारत की दो महिला पहलवान ओलंपिक का हिस्सा बनेंगी.
विनेश फोगाट ने 48 किलो भार वर्ग के सेमीफ़ाइनल में दमदार दांव लगाते हुए तुर्की की इविन देमिरहन को पटखनी दी.

इमेज स्रोत, SAKSHI MALIK FB PAGE
वहीं साक्षी मलिक ने 58 किलो भार वर्ग के सेमीफाइनल में चीन की लांन झांग को हराया.
अब रविवार को विनेश फोगाट फाइनल में पौलैंड की इओवाना निना और साक्षी मलिक रूस की वालेरिया कोवलोवा से भिड़ेंगीं.

इमेज स्रोत, Getty
वैसे विनेश फोगाट भाग्यशाली रहीं क्योंकि इससे पहले मंगोलिया में आयोजित पहले विश्व ओलंपिक क्वालिफ़ाइंग टूर्नामेंट में, उनका वजन दूसरे पहलवानों के मुक़ाबले 400 ग्राम ज़्यादा पाया गया था. इस पर उन्हें और उनके कोचों को केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था.
इसके बाद विनेश ने भारतीय कुश्ती महासंघ से अपील की कि उन्हे रियो में जगह बनाने के लिए एक और मौक़ा दिया जाए. विनेश की यह पहली ग़लती थी, इसलिए महासंघ ने उनकी अपील मान ली. विनेश ने वर्ष 2015 में ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था.
अब तक भारत के छह पहलवान रियो ओलंपिक के लिए अपनी जगह पक्की कर चुके हैं.

इमेज स्रोत, REUTERS
इनमें लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने पुरुषों के 65 किलो भार वर्ग और संदीप तोमर ने 57 किलो भार वर्ग के फ्री स्टाइल मुक़ाबलों में जगह बनाई है.
इनके अलावा 74 किलो भार वर्ग में फ्री स्टाइल में ही नरसिंह पंचम यादव ने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप के माध्यम से रियो का टिकट हासिल किया था.
लेकिन 74 किलो भार वर्ग में नरसिंह रियो जाएंगे या बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदक और लंदन ओलंपिक के रजत पदक विजेता सुशील कुमार जाएंगे, इसका फ़ैसला भारतीय कुश्ती महासंघ करेगा. सुशील कुमार दावा कर रहे है कि वह पूरी तरह फिट हैं और ट्रायल के लिए तैयार हैं.

इमेज स्रोत, Getty
वहीं ग्रीको रोमन शैली में भारत के हरदीप ने 98 किलो भार वर्ग में रियो का टिकट हासिल किया है.
इससे पहले 2012 में लंदन ओलंपिक में भारत की एकमात्र महिला पहलवान गीता फोगाट समेत पांच पहलवानों ने हिस्सा लिया था. विनेश गीता फोगाट की बहन हैं.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












