ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया

इमेज स्रोत, AFP
वर्ल्ड टी 20 विश्व कप के सुपर 10 ग्रुप 2 के मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हरा दिया है.
टूर्नामेन्ट में ऑस्ट्रेलिया की ये पहली जीत है और बांग्लादेश टूर्नामेन्ट से बाहर होने के कगार पर पहुंच गया है.
बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 156 रनों का लक्ष्य रखा.
ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर 18.3 ओवरों में 157 रन बना लिए, ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख़्वाजा ने 58 रन बनाए.
बांग्लादेश के शाक़िब अल हसन ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए.
बांग्लादेश की पारी में महमदुल्लाह 49 रन बनाकर नॉ आउट रहे, शाक़िब अल हसन ने 33 रन बनाए.

इमेज स्रोत, AFP
ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़ाम्पा ने 23 रन देकर 3 विकेट लिए, शेन वॉटसन ने 31 रन देकर दो विकेट लिए.
एडम ज़ाम्पा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












