वेस्ट इंडीज़ ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

सैमुअल बद्री

इमेज स्रोत, AP

वेस्ट इंडीज़ ने श्रीलंका को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 10 के ग्रुप 1 के मुक़ाबले में सात विकेट से हरा दिया है.

इसी के साथ वेस्ट इंडीज़ ने सेमीफ़ाइनल की तरफ़ एक और कदम बढ़ा लिया है.

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका ने 9 विकेट खोकर 122 रन बनाए.

श्रीलंका के थीसारा परेरा ने टीम में सबसे ज़्यादा 40 रन बनाए.

वेस्ट इंडीज़ ने 18.2 ओवरों में 3 विकेट खोकर 127 रन बनाकर मैच जीत लिया.

आंद्रे फ्लेचर

इमेज स्रोत, AP

आंद्रे फ्लेचर 84 रन बनाकर नाबाद रहे.

वेस्ट इंडीज़ के सैमुअल बद्री ने 12 रन देकर 3 विकेट झटके और ड्वेन ब्रावो ने भी श्रीलंका के बल्लेबाज़ों को टिकने नहीं दिया.

बुधवार को वेस्ट इंडीज़ ने इंग्लैंड को छह विकेट से हराया था, वेस्ट इंडीज़ का अगला मुक़ाबला शुक्रवार को दक्षिण अफ़्रीका के साथ होना है.

अगर वेस्ट इंडीज़ दक्षिण अफ़्रीका को हरा देता है तो सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की हो जाएगी.

श्रीलंका का अगला मुक़ाबला दिल्ली में इंग्लैंड के खिलाफ़ शनिवार को खेला जाना है, इस मैच में हारने वाली टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)