वर्ल्ड टी20: द अफ्रीका ने जीत का खाता खोला

इमेज स्रोत, AFP
दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टी20 में अपना खाता खोल लिया है. मुंबई में खेले गए मुक़ाबले में उसने अफ़ग़ानिस्तान को 37 रनों से शिकस्त दी.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 209 रन बनाए.
जवाब में अफ़ग़ानिस्तान की टीम 20 ओवरों में 172 रन ही बना सकी.

इमेज स्रोत, Reuters
दक्षिण अफ्रीका की टूर्नामेंट में ये पहली जीत है, जबकि अफ़ग़ानिस्तान अपने दोनों मुक़ाबले हार चुका है.
दक्षिण अफ्रीका के लिए एबी डिविलियर्स ने 29 गेंदों पर 64 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें चार चौके और पाँच छक्के शामिल हैं.
इसके अलावा डी कॉक ने 45 और कप्तान डू प्लेसिस ने 27 गेंदों पर धुआंधार 41 रन बनाए.
अफ़ग़ानिस्तान की शुरुआत तो अच्छी रही और मोहम्मद शहज़ाद (44) और नूर अली ज़ारदान (25) ने पहले विकेट के लिए 52 रनों की अहम साझेदारी की. लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहने से रन बनाने का दबाव भी बढ़ता गया.

पूरी टीम 20 ओवरों में 172 के योग पर सिमट गई.
दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस ने 4 ओवर में 27 रन देकर चार विकेट चटकाए, जबकि रबाडा, एबॉट और इमरान ताहिर ने दो-दो बल्लेबाज़ों को आउट किया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












