आफ़रीदी की पाक टीम की कप्तानी से होगी छुट्टी

इमेज स्रोत, AP
- Author, अब्दुर रशीद शकूर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, कोलकाता
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शहरयार ख़ान ने कहा है कि भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तानी टीम की शिक्सत से उन्हें सख़्त मायूसी हुई है.
उनका कहना था कि इस टीम से क़ौम को ज़्यादा उम्मीद नहीं रखनी चाहिए क्योंकि वो इस वक़्त विश्व रैंकिंग में सातवें नंबर पर है.
शहरयार ख़ान ने रविवार को कोलकाता में बीबीसी को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि भारत के ख़िलाफ़ मैच में चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ खेलना ग़लत फ़ैसला था.
उनका मानना है कि टीम में एक स्पिनर होना चाहिए था. क्योंकि अगर तीन तेज़ गेंदबाज़ टीम को नहीं जिता सकते तो चौथा भी नहीं जिता सकता है.
पीसीबी चेयरमैन का कहना था कि विकेट को समझने में भी टीम से ग़लती हुई.

इमेज स्रोत, EPA
उनका कहना था कि न्यूज़ीलैंड ने भारत को इस वजह से शिकस्त दी थी क्योंकि उसने पिच को समझकर टीम में तीन स्पिनर रखे थे.
शहरयार ख़ान का कहना था कि विश्व टी20 के बाद कप्तान शाहिद आफ़रीदी टी20 टीम के कप्तान नहीं रहेंगे.
कोच वक़ार यूनुस के बारे में भी वर्ल्ड टी20 के बाद कोई फ़ैसला लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि वक़ार यूनुस का कांट्रैक्ट जून में ख़त्म हो रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












