पाकिस्तान चाहता है कि मैच धर्मशाला में न हो

इमेज स्रोत, AP

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा है कि पाकिस्तान ने मैच धर्मशाला की जगह कहीं और कराने का अनुरोध किया है.

आईसीसी के प्रवक्ता समी-उल हसन ने बीबीसी से कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले पर उन्हें पत्र भेजकर इस बात की इच्छा ज़ाहिर की है.

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 मैच के धर्मशाला में होने पर फ़ैसला लटका हुआ है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

पाकिस्तानी गृह मंत्रालय को सुरक्षा विशेषज्ञों की अपनी टीम को जांच के लिए धर्मशाला भेजा था.

पाकिस्तानी मीडिया में आ रही अपुष्ट ख़बरों के मुताबिक़ धर्मशाला आई पाकिस्तानी टीम सुरक्षा इंतजामों से संतुष्ट नहीं है.

इमेज स्रोत, AFP

सोमवार को दो सदस्यीय पाकिस्तानी टीम धर्मशाला में होने वाले मैच की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के भारत आई थी.

इमेज स्रोत,

इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई है.

पाकिस्तान सरकार को महिला टीम के भारत भेजने पर भी फ़ैसला लेना है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)