'धर्मशाला में भारत-पाक मैच तय तारीख़ को होगा'

भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच

इमेज स्रोत, AP

भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के मुताबिक भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक़ ही होगा.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार टूर्नामेंट के निदेशक एमवी श्रीधर ने गृह मंत्रालय के आला अफ़सरों के साथ हुई बैठक के बात यह जानकारी दी.

पहले के कार्यक्रम के मुताबिक़ यह मैच 19 मार्च को धर्मशाला में होना था. पर यह विवादों में घिर गया था.

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी और कई पूर्व सैनिकों ने धर्मशाला में होने वाले मैच का विरोध किया था. कांग्रेस का कहना था कि पूर्व सैनिक पाकिस्तान के साथ मैच के ख़िलाफ़ हैं.

भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट फैन

इमेज स्रोत, Both Photos by AFP

हिमाचल प्रदेश की सरकार ने कहा था कि वो इस मैच के लिए ज़रूरी सुरक्षा मुहैया नहीं करवा सकती.

राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पत्रकारों से कहा था, "अगर हमारे पूर्व सैनिक धर्मशाला में भारत-पाक क्रिकेट मैच नहीं चाहते, तो हिमाचल क्रिकेट असोसिएशन को उनकी भावनाओं का आदर करना चाहिए."

वीरभद्र सिंह, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश

इमेज स्रोत,

दूसरी ओर, बीसीसीआई सचिव और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा था कि विश्व कप के वैन्यू कई महीने पहले से तय हो जाते हैं और इस मामले पर विवाद उठाना केवल राजनीति करना है.

इसके बाद पाकिस्तान की एक टीम भारत में आकर सुरक्षा इंतजामों का मुआयना कर चुकी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)