एशिया कप का महामुक़ाबला कुछ देर में

इमेज स्रोत, Both Photos by AFP
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए
बांग्लादेश में खेले जा रहे टी-20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा.
करीब 12 महीने के बाद आमने-सामने हो रही दोनों टीमों के मुक़ाबले को लेकर भारत और पाकिस्तान में खेलप्रेमियों के बीच ज़बरदस्त उत्सुकता है.
खिलाड़ी भी मैदान में उतरने के पहले एक दूसरे की ताकत तौलने में जुटे हैं.
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लंबे समय बाद पाकिस्तान की टीम में लौटे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर को लेकर कहा भी है कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने अपनी ग़लती को सुधारा.
कोहली ने कहा कि आमिर गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं, गेंद में तेज़ी है, अच्छा बाउंसर मारते हैं, यॉर्कर कर सकते हैं. अगर उनके पांच साल बर्बाद ना होते तो वह आज विश्व के सर्वश्रेष्ठ दो-तीन गेंदबाज़ों में होते.

इमेज स्रोत, Getty
वहीं, पाकिस्तान के कोच वकार यूनुस ने कहा है कि भारत निश्चित रूप से मज़बूत टीम है, लेकिन लंबे समय से उन्होंने हमारे गेंदबाज़ों का सामना नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि इसका लाभ पाकिस्तान को मिल सकता है.
भारत और पाकिस्तान का सामना पिछले साल 15 फ़रवरी को एडीलेड में विश्व कप में हुआ था. तब भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से मात दी थी.

इमेज स्रोत, epa
भारत ने विराट कोहली के 107 रनों की मदद से 7 विकेट खोकर 300 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 224 रनों पर सिमट गई थी.
इससे पहले, पिछले 2012 में भी एशिया कप के लीग मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी. उस मैच में भी विराट कोहली ने 183 रनों की पारी खेली थी.
हालाँकि ये सब किस्से एकदिवसीय क्रिकेट के हैं. अब एशिया कप टी-20 स्वरूप में खेला जा रहा है.

इमेज स्रोत, Reuters
जहां दो-तीन ओवरों में ही एक बल्लेबाज़ या गेंदबाज़ मैच का रुख़ बदल सकता है.
भारत अपने पहले मुक़ाबले में मेज़बान बांग्लादेश को आसानी से 45 रन से हरा चुका है.
टूर्नामेंट में पाकिस्तान अपना पहला मैच भारत के ख़िलाफ़ खेलेगा.
भारतीय टीम पिछले सात में से छह टी-20 मुक़ाबले जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुई है. दूसरी तरफ़, पाकिस्तान ने पिछले दिनों न्यूज़ीलैंड से टी-20 सिरीज़ 1-2 से गंवाई थी.

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान का दारोमदार कप्तान शाहिद अफरीदी से लेकर शोएब मलिक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज़ और मोहम्मद इरफान, वहाब रियाज़ और उमर अकमल पर रहेगा.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक और</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link><link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












