पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत आने की इजाज़त

इमेज स्रोत, Getty
पाकिस्तान सरकार ने अपनी क्रिकेट टीम को भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की इजाज़त दे दी है.
टूर्नामेंट आठ मार्च से शुरू होगा. टूर्नामेंट में पाकिस्तान अपना पहला मुक़ाबला 14 मार्च को कोलकाता में खेलेगा.
पाकिस्तान और भारत के बीच क्रिकेट रिश्ते लंबे समय से ठंडे बस्ते में हैं.
पाकिस्तान सरकार ने टी20 विश्व कप में टीम को भाग लेने की इजाज़त देते हुए कहा है कि ये अनुमति सिर्फ़ इस टूर्नामेंट के लिए ही दी गई है.

इमेज स्रोत, AP
फिलहाल ढाका में मौजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शहरयार ख़ान ने कहा, "मुझे खुशी है कि हमारी सरकार ने हमारी टीम को भारत का दौरा करने की इजाज़त दे दी है. हमने आईसीसी से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत में विशेष इंतज़ाम करने को कहा है. इसके अलावा हम उम्मीद कर रहे हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों को वीज़ा और अन्य सुविधाओं में तेज़ी लाई जाएगी."
टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का सामना 19 मार्च को धर्मशाला में होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








