फांसी देने वाले देशों में पाकिस्तान का नंबर?

पाकिस्तान मुजरिमों को फांसी पर लटकाने वाले देशों में तीसरे स्थान पर है.
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पिछले साल पाकिस्तान में 324 लोग को फांसी दी गई.
इनमें ज्यादातर ऐसे अपराधी शामिल थे जिनका चरमपंथ से कोई वास्ता नहीं था.

इमेज स्रोत, Reuters
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के हवाले से रॉयटर्स में छपे रिपोर्ट में कहा गया है कि पेशावर आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमले के बाद से 351 लोगों को फांसी दी गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक उनमें केवल 39 लोग ऐसे थे जो चरमपंथ से जुड़े थे या उनका संबंध चरमपंथी संगठनों से था.
2014 में पेशावर आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमले के बाद फांसी पर लगाई अघोषित पाबंदी हटा ली गई थी.

इमेज स्रोत, bbc
पेशावर हमले में 134 स्कूली बच्चों सहित 153 लोग मारे गए थे.
'रिप्रीव' और जस्टिस प्रोजेक्ट पाकिस्तान की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन और ईरान के बाद पाकिस्तान एक साल में 324 लोगों को फांसी देकर तीसरे नंबर पर आ गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक़ मानसिक रोगी, युवा अपराधी और ऐसे क़ैदी जिनपर अत्याचार किया गया या उन्हें पूरी रूप में न्याय नहीं मिल पाया वो फांसी पाने वालों में शामिल थे.
वैश्विक संगठन 'रिप्रीव' निदेशक माया फवा ने कहा कि इन आंकड़ों से साबित होता है कि पाकिस्तानी सरकार के दावे तथ्यात्मक नहीं हैं.
रॉयटर्स के मुताबिक़ पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
सरकार ने शुरू में कहा था कि फांसी पर अघोषित प्रतिबंध केवल चरमपंथ में शामिल लोगों के लिए उठाई जा रही है.
लेकिन बाद में दूसरे अपराधियों को भी इसमें शामिल कर लिया गया.

इमेज स्रोत, AFP
मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट में 2014 में फांसी देने वाले 10 प्रमुख देशों में भारत शामिल था.
2014 में भारतीय अदालतों ने 64 लोगों को मौत की सज़ा सुनाई थी.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












