जासूसी के लिए भारतीय को पाकिस्तान में सज़ा

भारत और पाकिस्तान के झंडे

पाकिस्तान से आ रही रिपोर्ट के मुताबिक़ एक भारतीय नागरिक को जासूसी के आरोप में तीन साल की सज़ा सुनाई गई है.

भारत से तीन साल से लापता हामिद अंसारी को एक पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने जासूसी का दोषी क़रार दिया.

आरोप है कि हामिद अंसारी साल 2012 में अफ़गानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान के कोहाट इलाके में घुसे थे तब सुरक्षा बलों ने उन्हें पकड़ लिया था.

जासूसी

इमेज स्रोत, PRESS ASSOCIATION

इस बीच भारत में उनका परिवार उन्हें खोजने की कोशिश करता रहा. परिवार के सदस्यों ने आशंका जताई थी कि हामिद अंसारी की किसी पाकिस्तानी महिला से इंटरनेट पर दोस्ती हो गई और वो उससे मिलने पाकिस्तान चले गए.

लेकिन पेशावर की एक जेल में कार्यरत एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया है कि हामिद अंसारी ने जासूसी की बात क़बूल कर ली है.

इस बारे में और कोई जानकारी नहीं है और पाकिस्तानी सेना ने अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)