'जीत के लिए भारत से माफ़ी मांगे पाकिस्तान'

इमेज स्रोत, twitter

भारत और पाकिस्तान के बीच खेल का कोई मुक़ाबला हो, दोनों ओर के खेल प्रेमियों में भावनाएँ उबाल लेने लगती हैं और फिर कोई भी टीम जीते, उनकी प्रसन्नता अन्य सभी मुक़ाबलों से अलग होती है.

शुक्रवार को सैफ़ खेलों में पाकिस्तान की हॉकी टीम ने भारत को 1-0 से हराकर ख़िताबी जीत हासिल की.

गुवाहाटी में चल रहे सैफ़ खेलों में पाकिस्तान को मिली जीत से वहाँ के लोग काफ़ी गदगद हैं.

पाकिस्तान में ट्विटर पर #PakSalutesHockeyTeam ट्रेंड कर रहा है. जहाँ न सिर्फ़ लोग अपनी टीम की वाहवाही कर रहे हैं, बल्कि भारत पर चुटकी लेने का मौक़ा भी नहीं गँवा रहे हैं.

इमेज स्रोत, AP

@iHUSB हैंडल से हमीद उल्लाह शाहीन ने लिखा है - भारत को भारत की ज़मीन पर हराना हर पाकिस्तानी के लिए सर्वाधिक गर्व का मौक़ा है.

‏@raaaafay लिखते हैं कि उन्हें नहीं पता था कि कल हॉकी टीम का फ़ाइनल मैच थे. मैं पाकिस्तानी जनता को सैल्यूट करता हूँ.

ज़ारी अल्वी ने (‏@Nadipti) ने लिखा है- रो इंडिया, रो अगेन

इमेज स्रोत, twitter

@atif_atifrehman आतिफ़ अफ़रीदी ने भारतीय हॉकी टीम और उसके प्रशंसकों पर चुटकी लेते हुए लिखा है - हमारी हॉकी टीम ने भारतीय हॉकी और उसके प्रशंसकों का मुँह सील कर दिया है.

युसरा बलोच ने ‏@YusraBaloch हैंडल से लिखा है - अब भारत पाकिस्तान से हर हार के लिए माफ़ी मांगने को कहेगा.

Wajahatullahk12 ने लिखा है कि पाकिस्तान टीम को अपनी जीत के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए क्योंकि ये भारत-पाकिस्तान रिश्ते के लिए अच्छा नहीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)