भारत ने फ्रांस को 4-1 से धोया

भारतीय हॉकी टीम

इमेज स्रोत, HOCKEY INDIA

भारतीय हॉकी टीम ने यूरोपीय दौरे में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए फ्रांस को दूसरे मैच में 4-1 से हरा दिया. गुरजिंदर सिंह ने दो गोल किए.

इससे पहले भारत ने पहले मैच में भी फ्रांस को 2-0 से शिकस्त दी थी.

भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बीच बुधवार को अच्छा तालमेल देखने को मिला. भारत की ओर से पहला गोल गुरजिंदर सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया.

मैच में दबदबा

पहले क्वार्टर के ख़त्म होने तक भारत ने 1-0 की बढ़त को कायम रखा.

भारतीय हॉकी टीम

इमेज स्रोत, HOCKEY INDIA

लेकिन अगला क्वार्टर शुरू होते ही फ्रांस ने पलटवार किया और दूसरा क्वार्टर ख़त्म होने के 9 मिनट रहते बॉमगार्टन ने बराबरी का गोल दाग दिया.

अभी हाफ़ टाइम की लंबी सीटी बजने ही वाली थी कि युवा मोहम्मद आमिर ख़ान ने रिबाउंड पर शानदार गोलकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया.

भारत की ओर से तीसरा गोल भी गुरजिंदर सिंह के खाते में गया. मेहमान टीम की ओर से चौथा और अंतिम गोल रुपिंदर पाल सिंह ने किया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>