भारतीय हॉकी टीम के कोच की छुट्टी

इमेज स्रोत, HOCKEY INDIA

भारतीय हॉकी टीम के कोच पॉल फ़ान एस का कहना है कि उन्हें हटा दिया गया है.

डच कोच को भारतीय टीम से जुड़े हुए सिर्फ़ पांच महीने हुए हैं.

पॉल फ़ान एस हिमाचल प्रदेश में रविवार को ही शुरू हुए राष्ट्रीय टीम के शिविर में नहीं पहुंचे थे.

इसी के बाद उन्हें हटाए जाने की अटकलें लगने लगी थीं.

फ़ान एस को इसी साल फरवरी में भारतीय हॉकी टीम का कोच नियुक्त किया गया था.

वो पिछले दस साल में भारतीय हॉकी टीम के छठे विदेशी कोच हैं.

फ़ान एस ने बतौर भारतीय कोच ऑस्ट्रेलिया के टैरी वाल्श का स्थान लिया था जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर में वेतन से जुड़े विवाद के बाद इस्तीफ़ा दे दिया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>