भारत की ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार

भारतीय हॉकी टीम

इमेज स्रोत, AFP

बेल्जियम में आयोजित किए जा रहे हॉकी विश्व लीग सेमीफ़ाइनल में रविवार को भारतीय हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6-2 से करारी हार का सामना करना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया ने मध्यांतर तक ही 3-0 की मज़बूत बढ़त बना ली थी.

ऑस्ट्रेलिया ने खेल के आठवें मिनट में ही ज़ालेवस्की अरान के दागे गोल की मदद से 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद 14वें मिनट में जेमी ड्वायर ने स्कोर को 2-0 किया और 26 वें मिनट में क्रिस सिरीलो ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला.

रमनदीप सिंह

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, भारत के लिए दूसरा गोल रमनदीप सिंह ने किया.

3-0 से बढ़त पाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने अपने हमलों में कोई कमी नहीं की और 33वें मिनट में क्रिस सिरीलो ने एक और गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया.

आख़िरकार भारत के बीरेंद्र लाकडा ने 34वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर 1-4 किया.

ऑस्ट्रेलिया ने 42वें और 44वें मिनट में एक के बाद एक दो गोल कर भारत को 6-1 से पीछे कर दिया. पांचवा गोल कीरेन गोवर्स और छठा गोल क्रिस सिरीलो ने किया.

भारत के लिए दूसरा गोल रमनदीप सिंह ने किया. यह भारत की इस टूर्नामेंट में पहली हार है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>